मुंबई मेट्रो लाइन 7A ने रचा भूमिगत इतिहास, एयरपोर्ट के पास कई महीनों की ड्रिलिंग के बाद बनकर तैयार हुई सुरंग

देश

⚡मुंबई मेट्रो लाइन 7A ने रचा भूमिगत इतिहास, एयरपोर्ट के पास कई महीनों की ड्रिलिंग के बाद बनकर तैयार हुई सुरंग

By Anita Ram

मुंबई मेट्रो लाइन 7A ने रचा भूमिगत इतिहास, एयरपोर्ट के पास कई महीनों की ड्रिलिंग के बाद बनकर तैयार हुई सुरंग

शहर की एक सुरंग खोदने वाली दिशा नाम की मशीन ने मेट्रो लाइन 7ए के लिए एक प्रमुख भूमिगत सुरंग का निर्माण पूरा कर लिया है. यह सुरंग 1.647 किलोमीटर लंबी है, जो अंधेरी (पूर्व) और छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे यानी सीएसएमआईए के बीच चलती है.

...