⚡मुंबई मेट्रो-3 का दूसरा चरण 10 अप्रैल से होगा शुरू, आरे से वर्ली तक टिकट की कीमत क्या होगी, चेक डिटेल्स
By Nizamuddin Shaikh
मेट्रो-3 का दूसरा चरण शुरू होने के बाद टिकट की बात करें तो आरे से आचार्य अत्रे चौक (वर्ली) तक एक तरफ का किराया 60 रुपये निर्धारित किया गया है। यानी यदि यात्री दोनों तरह का टिकट लेते हैं तो उन्हें 120 रुपये देना पड़ेगा.