अंधेरी से मानखुर्द तक येलो लाइन का काम 2025 के मध्य तक इस मेगा प्रोजेक्ट का लगभग 78% से 83% निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. पाइल कैप्स का 98%, पियर वर्क का 92% और गर्डर इंस्टॉलेशन का लगभग 87% काम पूरा हो चुका है. मांडले में फैला डिपो भी 98% तैयार है, जो ट्रेन रखरखाव का मुख्य केंद्र होगा.
...