महाराष्ट्र में अच्छी बारिश के बीच मुंबई वासियों के लिए खुशखबरी है। मुंबई को पानी सप्लाई करने वाली सातों झीलें भर चुकी हैं, सिर्फ कुछ ही फीसदी भरने को बाकी है. बीएमसी की तरफ से सोमवार, 15 सितंबर को सुबह 6 बजे तक जारी ताजा जानकारी के अनुसार, झीलों में 98.49 फीसदी पानी जमा हो चुका है. कुछ ही फीसदी और भरने को हैं.
...