⚡महंगाई की मार! मुंबई डब्बावालों की सेवा हुई महंगी, मासिक शुल्क में ₹200 की बढ़ोतरी
By Nizamuddin Shaikh
देश में बढती महंगाई के बीच ऑफिस जानेवालों को समय पर दोपहर का खाना पहुंचाने वाली मुंबई की प्रसिद्ध डब्बावाला सेवा अब महंगी हो गई है. डब्बावालों ने अपने मासिक सेवा शुल्क में ₹200 की बढ़ोतरी कर दी है, जो इस महीने से लागू होगी.