मुंबई से सटे ट्रोम्बे स्थित आरसीएफ परिसर में GAIL India की मुख्य गैस पाइपलाइन लीक होने के बाद मुंबई, ठाणे और नवी मुंबई की CNG सप्लाई बुरी तरह प्रभावित हो गई. पाइपलाइन क्षतिग्रस्त होते ही पूरे महानगर में CNG वितरण लगभग रुक गया, जिसके बाद कई इलाकों के पेट्रोल पंपों पर वाहनों की लंबी कतारें देखी गईं.
...