मुंबई के भांडुप, मुलुंड और कांजुरमार्ग के निवासियों को दो दिनों, यानी 1 और 2 नवंबर को भारी ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि भांडुप-सोनापुर जंक्शन पर वाहनों की आवाजाही अगले दो दिन पूरी तरह बंद रहेगी. यह जंक्शन का पूर्ण बंदी मेट्रो लाइन 4 के चलते बंद रहेंगा
...