देश

⚡बेटी पैदा होने पर पिता ने अनोखे अंदाज में मनाया जश्न, फ्री कर दी 24 घंटे के लिए सैलून

By Manoj Pandey

एक दौर ऐसा भी था जब बेटी के जन्म पर परिजनों के चेहरे उतर जाते थे और बेटा पैदा होने पर उछल-उछलकर, गले मिलकर मिठाईयां बांटी जाती थी. वैसे अब कुरीतियों में जकड़े समाज में कई ऐसे लोग भी सामने आय जिन्होंने बेटी को बेटे से बढ़कर प्यार किया. उन्हें वो मकाम दिया जिसकी वो हकदार हैं. आज बेटियां पापा की पारी बन गई हैं और उनके सपनों को नया आयाम दे रही हैं. अब बेटी पैदा होने पर पार्टी, गाना बजाना होता है. जमकर एक दूसरे का लोग मुंह मीठा कराते हैं. लेकिन जो ऐसा नहीं करते हैं, जरा इस बाप की खुशियों को देख लें. जिनके घर एक बेटी ने जन्म लिया तो खुशी से झूम उठा पिता. अपनी खुशी को जाहिर करने के लिए उसने एक दिन के लिए अपनी सैलून को फ्री कर दिया.

...

Read Full Story