स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि पहले पांच बंदरों के शव मिले थे, लेकिन शनिवार को पांच और शव बरामद हुए। एक बंदर गंभीर रूप से घायल था, जिसे पशु चिकित्सालय भेजा गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बंदरों के मुंह में गेहूं और चने के अवशेष पाए गए, जिससे जहर देने की संभावना जताई जा रही है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और ग्रामीणों से पूछताछ जारी है.
...