⚡राजस्थान के भिवाड़ी जिले में 14 लाख 50 हजार रूपए के नोटों की माला को बदमाशों ने लूटा.
By Team Latestly
राजस्थान के भिवाड़ी जिले के चूहड़पुर गांव में एक दुल्हे ने अपनी शादी के लिए किराए से एक हार मंगवाया था. ये हार कोई ऐसा वैसा, या फूलों का हार नहीं था, ये हार था नोटों का हार, इस हार में 14 लाख 50 हजार रूपए के नोट लगे हुए थे.