⚡मुंबई की BMC में होगी महिला मेयर? ठाणे और पनवेल समेत अन्य शहरों की स्थिति जानें
By Nizamuddin Shaikh
महाराष्ट्र की 29 महानगरपालिकाओं के लिए महापौर पद के आरक्षण की लॉटरी आज मंत्रालयों में निकाली गई. मुंबई (BMC) में मेयर पद सामान्य महिला वर्ग के लिए आरक्षित हुआ है, जबकि ठाणे और पनवेल समेत अन्य शहरों के लिए भी आरक्षण की स्थिति स्पष्ट हो गई है.