⚡ मुंबई के अंधेरी ईस्ट में ज्योति होटल में लगी भीषण आग, 35 लोग फंसे; रेस्क्यू कर सभी को सुरक्षित निकाला गया
By Nizamuddin Shaikh
मुंबई में सोमवार तड़के अंधेरी ईस्ट के चकाला इलाके में स्थित ज्योति होटल में भीषण आग लग गई. यह आग सुबह करीब 3:00 बजे होटल की छठी मंजिल पर लगी, जिससे होटल में ठहरे मेहमानों और आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई.