⚡बाराबंकी जिले में दहेज नहीं मिलने पर दुल्हे पक्ष ने नहीं लाई बारात. शादी की खुशियां मातम में बदली.
By Shamanand Tayde
देश में दहेज की प्रथा अब भी कायम है और जिसके कारण कई शादियां रोजाना टूट जाती है. ऐसा ही एक बार और हुआ है. बाराबंकी के कसरैलाडीह गांव में मंडप सजा था, मेहमान आ चुके थे और तैयारियां पूरी हो चुकी थी. लेकिन बारात नहीं आई.