⚡मनसा पूजा लॉटरी में पैसे नहीं, इनाम के तौर पर बकरियां और बत्तखें दी जाती हैं
By Shivaji Mishra
मनसा पूजा समिति, दर्जी पारा शोल पुरुलिया ने यहां एक पारंपरिक लॉटरी आयोजित की है. न्यूज 18 की एक रिपोर्ट के अनुसार, इसमें पुरस्कार के तौर पर पैसे नहीं, बल्कि बकरी और बत्तख जैसे जानवर दिए जा रहे हैं.