⚡पीएम मोदी ने सुनाई असम के 'नौगांव'की कहानी, बताया कैसे 'हाथी बंधुओं' को वन्य प्राणियों ने दिया मान
By IANS
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात में एक हाथी का जिक्र किया. वन्यप्राणी की ये कहानी असम के 'नौगांव' की थी. पीएम मोदी ने दिलचस्प हकीकत से सबको रूबरू कराया. एक अनूठी पहल का जिक्र किया जिसे वन्यप्राणियों ने भी खूब पसंद किया.