प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल के आखिरी मन की बात कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, अब चार दिन बाद नया साल शुरू होने वाला है. सब मन की बात अगले साल होगी. उन्होंने कहा, जब जनता कर्फ्यू जैसा अभिनव प्रयोग, पूरे विश्व के लिए प्रेरणा बना, जब ताली-थाली बजाकर देश ने हमारे कोरोना वॉरियर्स का सम्मान किया था, एकजुटता दिखाई थी उसे भी कई लोगों ने याद किया है. उन्होंने कहा, कोरोना के कारण दुनिया में Supply Chain को लेकर अनेक बाधाएं भी आई, लेकिन हमने हर संकट से नए सबक लिए. देश में नया सामर्थ्य भी पैदा हुआ. अगर शब्दों में कहना है तो इस सामर्थ्य का नाम है आत्मनिर्भरता.
...