⚡65 साल की महिला ने पोते के साथ दी 10वीं की परीक्षा, हासिल किए 52% अंक
By Nizamuddin Shaikh
कहते हैं कि अगर पढ़ाई का जज़्बा हो, तो उम्र कभी मायने नहीं रखती. ऐसा ही कर दिखाया है मुंबई की 65 वर्षीय प्रभावती जाधव ने, जिन्होंने अपने पोते के साथ 10वीं की परीक्षा दी और शानदार सफलता हासिल की.