12 वर्षीय लड़के का शव 24 दिसंबर की शाम को संगमनेर तालुका के राजापुर के पास एक खाली पड़े कुएं के तल उसके अपहरण के कुछ दिन बाद मिला. यह चौंकाने वाला खुलासा तब हुआ जब 11 दिसंबर को लड़के को स्कूल से ले जाने वाला व्यक्ति उसी दिन अपने घर पर आत्महत्या करते हुए मृत पाया गया...
...