⚡महाराष्ट्र में बारिश के बीच BMC और मुंबईवासियों का पानी का संकट खत्म, झीलों में 73.50 फीसदी जल भंडार जमा
By Nizamuddin Shaikh
बीएमसी ने 10 जुलाई को ट्वीट कर जानकारी दी कि मुंबई को पानी सप्लाई करने वाली झीलों में कुल 73.50% पानी जमा हो गया है. वहीं, 9 जुलाई को इन झीलों में कुल पानी 72.61% जमा था। यानी पिछले 24 घंटों में इन झीलों में 1.43% की बढ़ोतरी हुई है