⚡महाराष्ट्र में भारी बारिश के चलते खडकवासला बांध का जल स्तर बढ़ा, मुठा नदी में 1,920 क्यूसेक की दर से पानी छोड़ा गया
By Nizamuddin Shaikh
महाराष्ट्र में भारी बारिश के कारण पुणे में स्थित खडकवासला बांध के जल स्तर में तेजी से वृद्धि हो रही है.इसके चलते 19 जून 2025 को दोपहर 1 बजे से बांध के स्पिलवे से मुठा नदी में 1,920 क्यूसेक की दर से पानी का निकास शुरू किया गया है.