⚡नहीं रहीं महाराष्ट्र के पूर्व सीएम शिवाजीराव पाटील निलंगेकर की पत्नी सुशीलाताई, कार्डियक अरेस्ट से 86 साल की उम्र में निधन
By Nizamuddin Shaikh
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री शिवाजीराव पाटील निलंगेकर की पत्नी सुषीलाताई पाटील का निधन हो गया है. सुशीलाता का निधन रविवार को रात 8:30 बजे कार्डियक अरेस्ट के कारण हुआ. वह 86 वर्ष की थीं.