⚡पुणे और मुंबई में ई-बाइक टैक्सी सेवा जल्द नहीं होगी शुरू, प्रस्ताव में खामियों के चलते प्रोपोजल में देरी
By Nizamuddin Shaikh
दरअसल, परिवहन विभाग ने चार इच्छुक कंपनियों द्वारा जमा किए गए प्रस्तावों में त्रुटियां पाई हैं. विभाग ने इन प्रारंभिक प्रस्तावों को रद्द कर दिया है और कंपनियों से संशोधित प्रस्ताव जमा करने को कहा है, जिसके कारण सेवा शुरू होने में और समय लगेगा.