देश

⚡बड़ी बहन ने छोटी बहन को गांजा, शराब और ड्रग्स के नशे की लगाई लत, फिर देह व्यापार में धकेला

By Manoj Pandey

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक बेहद हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. जहां पर एक बड़ी बहन ने ही अपनी छोटी बहन की जिंदगी के साथ ऐसा खिलावाड़ किया कि सगी बहनों का पवित्र रिश्ता शर्मशार हो गया. दरअसल बड़ी बहन ने पहले अपनी छोटी बहन को गांजे की लत लगाई. जब छोटी बहन महज 13 साल की थी तो उसे छत पर लेकर जाती थी. जहां बहला-फुसलाकर सिगरेट पिलाती थी. लेकिन सिगरेट में गांजा हुआ करता था. जब छोटी बहन लत का शिकार हो गई और उसने अपनी बड़ी बहन से मांगा तो बड़ी बहन ने इसका फायदा उठाया. उसने पैसों की बात कहकर देह व्यपार के गंदे दलदल में धकेल दिया. उसके बाद जो पैसे मिलते उससे बड़ी बहन अपने शौक पूरा करती थी.

...

Read Full Story