⚡केरल तट पर डूबा लाइबेरियाई जहाज, तेल रिसाव से गहराया पर्यावरण संकट
By Shivaji Mishra
केरल तट के पास समंदर में एक बड़ा हादसा हो गया है. लाइबेरियाई झंडे वाला कंटेनर जहाज ‘MSC ELSA-3’ रविवार सुबह पूरी तरह पलट गया और समंदर में डूब गया. इस जहाज पर कुल 640 कंटेनर लदे थे, जिनमें से 13 कंटेनर खतरनाक केमिकल्स से भरे हुए थे.