⚡तिरुपति में जंगल से जा रहे बाइक सवार पर तेंदुए ने किया हमला. वीडियो आया सामने.
By Team Latestly
आंध्र प्रदेश के तिरुपति में एक दिल दहलानेवाली घटना सामने आई है. जहांपर जंगल से जा रहे एक बाइक सवार पर तेंदुए ने हमला कर दिया. गनीमत रही कि तेंदुए ने बाइक के पीछे से हमला किया. जिसके कारण बाइक सवार की बाइक नहीं गिरी और वह आगे बढ़ गया.