फायर अधिकारी प्रविण बोदखे के अनुसार, टीम को पहले पेड़ों के गिरने की सूचना मिली थी. इसके बाद, उन्हें दोपहर 12 बजे पांडवकड़ा वाटरफाल के पास एक युवक के उफनते नाले में फंसे होने की सूचना मिली. फायर टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर युवक को उफनते नाले से बाहर निकाला.
...