केरल के कोल्लम में शख्स ने की मां की हत्या की कोशिश, फिर खुद भी लगाया मौत को लगे, जानें सुसाइड के पीछे की वजह

देश

⚡केरल के कोल्लम में शख्स ने की मां की हत्या की कोशिश, फिर खुद भी लगाया मौत को लगे, जानें सुसाइड के पीछे की वजह

By Nizamuddin Shaikh

केरल के कोल्लम में शख्स ने की मां की हत्या की कोशिश, फिर खुद भी लगाया मौत को लगे, जानें सुसाइड के पीछे की वजह

केरल के कोल्लम से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया हैं. यहां अयूर में शुक्रवार को अपनी बीमार मां को मारने की कोशिश करने के बाद एक व्यक्ति ने खुदकुशी कर ली. सूचना अमिलने के बाद मौके पर पहुंच पुलिस ने शव को बरामद किया है. मृतक की पहचान एलामाडु के रंजीत (35) के रूप में हुई है. जबकि उसकी मां की पहचान सुजाता (58) के रूप में हुई है. जो जिंदा हैं.

...