⚡जालना में बड़ा हादसा, शिव महापुराण कथा के दौरान गिरा मंडप, कई लोग जख्मी (Watch Video)
By Nizamuddin Shaikh
महाराष्ट्र के जालना जिले में रविवार को एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान बड़ा हादसा हो गया. वजरखेड़ा गांव में महारुद्र यज्ञ के अवसर पर आयोजित शिव महापुराण कथा के दौरान कथास्थल पर लगाया गया मंडप अचानक गिर पड़ा. इस हादसे में कम से कम 16 लोग घायल हो गए.