⚡एक हादसे में प्रगति ने खो दिए थे अपने दोनों हाथ, इसके बाद भी चलाती हैं कंप्यूटर और मोबाइल
By Snehlata Chaurasia
एक कुशल गृहिणी बनने से लेकर कैम्पेन चलाने तक महिलाओं ने दुनिया भर में हर क्षेत्र में अपनी सूक्ष्मता साबित की है. ऐसा कोई कम नहीं है जो महिलाएं नहीं कर सकती हैं. एक महिला अपूर्ण होकर भी पूरी होती है, क्योंकि उसकी इच्छा शक्ति उसे पूर्ण बनाती है.