⚡SMS के आखिर में दिखने वाले P, S, T और G का मतलब क्या होता है?
By Vandana Semwal
अगर अब आपको किसी मैसेज के आखिर में "P", "S", "T" या "G" लिखा दिखे, तो चौंकिए मत! TRAI (भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण) ने मई 2025 से एक नया नियम लागू किया है, जिसमें हर SMS भेजने वाले को यह साफ़ बताना होगा कि उसका मैसेज किस श्रेणी का है.