⚡डाकघर की पीपीएफ बचत योजना हैं बेस्ट, बैंकों से भी ज्यादा मिलेगा ब्याज
By Dinesh Dubey
डाकघर (Post Office) द्वारा चलाई जा रही 15 वर्षीय सार्वजनिक भविष्य निधि खाता (पीपीएफ) एक बेस्ट स्कीम है. वर्तमान में पीपीएफ के लिए ब्याज दर 7.1% वार्षिक (चक्रवृद्धि वार्षिक) है. संपूर्ण देश में डाकघर में केवल एक पीपीएफ खाता खोला जा सकता है.