मुंबई में म्हाडा अगले महीने 8 अक्टूबर को 2030 घरों के लिए लॉटरी निकलाने जा रही है. जिसके लिए आवेदन शुरू हैं. ऐसे में जो लोग म्हाडा के घर खरीदने का सपना देख रहे हैं वे बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट housing.mhada.gov.in पर जाकर जरूरी दस्तवेज उपलोड कर आवेदन कर सकते हैं.
...