मुंबई सटे ठाणे, पालघर, बदलापुर और सिंधुदुर्ग जैसे इलाकों में घर खरीदने की योजना बना रहे लोगों के लिए एक सुनहरा मौका अब भी बाकी है. MHADA (म्हाडा) कोकण बोर्ड की 2025 की हाउसिंग लॉटरी के तहत कुल 5,285 फ्लैट्स और 77 प्लॉट्स के लिए आवेदन की अंतिम तारीख अब बढ़ाकर 28 अगस्त 2025 कर दी गई है.
...