महाराष्ट्र सरकार द्वारा महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए शुरू की गई 'माझी लाडकी बहन योजना' की अक्टूबर माह की किस्त को लेकर लाभार्थियों में बेचैनी बढ़ती जा रही है. कई लाभार्थी यह जानना चाह रहे हैं कि अक्टूबर की राशि उनके खातों में कब तक जमा होगी> सूत्रों के अनुसार, यह किस्त 1 से 10 नवम्बर के बीच किसी भी दिन जारी की जा सकती है.
...