महाराष्ट्र सरकार की लाड़की बहन योजना राज्य की प्रमुख योजनाओं में से एक है. इस योजना के तहत अब तक 11 किस्तें जारी हो चुकी हैं. अब महिलाओं को 12वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है, जिसमें उन्हें 1500 रुपये मिलेंगे. जून महीने की कल आखिरी तारीखहै. ऐसे महिलाएं उम्मदी लगाए हुए बैठी है कि क्या सरकार कल याने 30 जून को इस महीने की कसित जारी करेगी.
...