⚡केंद्रीय कर्मचारियों को मिलने वाले कठिन क्षेत्र भत्ता को शायद ही जानते होंगे आप
By Dinesh Dubey
देशभर में कार्यरत लाखों केंद्रीय कर्मचारियों को कई तरह के भत्ते मिलते है. महंगाई, यात्रा, एचआरए आदि भत्तों से अधिकांश लोग तो वाकिफ हैं लेकिन इनसे अलग भी कुछ ऐसे भत्तों की एक दुनिया है, जिसके बारे में बहुत कम लोगों को ही जानकारी है.