⚡पाकिस्तान ने दागीं 8 मिसाइलें, भारत ने हवा में ही हमले को किया नाकाम
By Vandana Semwal
गुरुवार रात पाकिस्तान ने जम्मू के सतवारी, सांबा, आरएसपुरा और अर्निया सेक्टर में 8 मिसाइलें दागीं. इन सभी मिसाइलों को भारत के अत्याधुनिक S-400 एयर डिफेंस सिस्टम ने हवा में ही सफलता से इंटरसेप्ट कर निष्क्रिय कर दिया.