पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर भारत और चीन (India-China Standoff) के बीच तनाव अब भी कम नहीं हुआ है. चीन की हरकतों को भारत अब अच्छी तरह भांप चुका है. शायद यही कारण है कि भारत सरकार चीन के प्रति कोई भी ढिलाई बरतने को तैयार नहीं है. वैसे तनाव के बीच कई बार दोनों देश के सैन्य अधिकारीयों के बीच बैठके भी हुई. लेकिन उसका कोई हल नहीं निकला. इस दौरान आगे बातचीत होंगे इसके आसार भी कम नजर आ रहे हैं. इस बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defence Minister Rajnath Singh) के एक बयान चीन को लेकर फिर से सामने आया है. दरअसल एएनआई को एक इंटरव्यू के दौरान राजनाथ सिंह ने साफ शब्दों में कहा कि जो हमे छेड़ेगा उसे हम छोड़ेंगे नहीं.
...