कोरोना वायरस पूरी दुनिया के चिंता का विषय बना हुआ है. इस वायरस ने समूचे विश्व में त्राही मचा रखा है. एक तरफ जहां COVID-19 के वैक्सीन का इंतजार किया जा रहा है. वहीं, ब्रिटेन से आई एक खबर ने फिर से सभी सकते में डाल दिया है. दरअसल ब्रिटेन (Britain) में कोरोना वायरस (Coronavirus) का यह नया प्रकार खूब तबाही मचा रहा है. दरअसल यूके में कोरोना के नए म्यूटेशन का पता चला है जो कि सुपर स्प्रेडर है. कोविड-19 वायरस के इस नए प्रकार के दक्षिण-पूर्व इंग्लैंड और लंदन में मामलों में भारी वृद्धि देखी गई है. जिसे लेकर पूरी दुनिया सतर्क हो गई है. इस वजह से कई यूरोपीय देशों ने ब्रिटेन से आवाजाही पर रोक लगा दी. इसी कड़ी में भारत सरकार ने भी बड़ा फैसला लिया है.
...