⚡नागपुर के अजनी इलाकें में डिलीवरी बॉय बनकर पहुंचे आरोपी ने महिला का मंगलसूत्र छीना.
By Shamanand Tayde
नागपुर (Nagpur) में आरोपियों के हौसले काफी बुलंद हो चुके है. दिन दहाड़े महिलाओं के साथ चोरी की घटनाएं हो रही है. ऐसी ही एक घटना नागपुर (Nagpur) के अजनी इलाकें से सामने आई है.