⚡गोंदिया में भारी बारिश, दो लोगों की मकान गिरने से मौत, नदी में बह गया टैंकर
By Shamanand Tayde
सितंबर महीने में महाराष्ट्र राज्य के कई जिलों में भारी बारिश हो रही है. जिसके कारण लोगों की जान तक जा चुकी है. अब गोंदिया शहर में नाले से सटे एक दो मंजिला घर गिर जाने की वजह से दो लोगों की मौत हो गई है तो वही वाघ नदी में डीजल का टैंकर बह गया.