हरियाणा के गुरुग्राम में 13 महीने की बच्ची के रोने से गुस्साई 15 साल की केयरटेकर ने उस पर लात-घूसे बरसाए, जिसके चलते बच्ची की पसली (रिब बोन) टूट गई और आंत, लिवर व किडनी में सूजन आ गई है. बच्ची को गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसे आइसीयू में वेंटिलेटर पर रखा गया है
...