प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर अपने गृहराज्य गुजरात पहुंचकर उन्होंने केवड़िया में आरोग्य वन का उद्घाटन किया. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत और मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की उपस्थिति में आरोग्य वन का उद्घाटन किया. केवड़िया का आरोग्य वन अपने आप में बेहद खास है. इस वन में करीब पांच लाख से अधिक औषधियां हैं. आरोग्य वन करीब 17 एकड़ में फैला है. इस आरोग्य बन में दुनियाभर के अलग-अलग औषधियों को लगाया गया है. वन के अंदर कई तरह के अलग अलग पेड़ हैं जो स्वास्थ्य से जुड़ी औषधियों को बनाने के काम आते हैं. इस प्रोजोक्ट को पीएम मोदी का ड्रीम प्रोजक्ट बताया जाता है. इसे बनाने की शुरुवात साल 2018 में हुई थी.
...