तेलंगाना में हैरान कर देने वाली घटना घटी है. मेडचल-मलकजगिरी (Medchal–Malkajgiri) जिले के जवाहर नगर (Jawahar Nagar) में सरकारी जमीन पर कब्जा करने वाले लोगों के एक समूह ने पुलिस इंस्पेक्टर और कांस्टेबल को जला कर बुरी तरह से घायल कर दिया है. फ़िलहाल केस दर्ज कर लिया गया है.
...