नासिक के लोगों के लिए Good News, शहर  बन सकता है पैसेंजर प्लेन रिपेयरिंग का प्रमुख केंद्र

देश

⚡नासिक के लोगों के लिए Good News, शहर बन सकता है पैसेंजर प्लेन रिपेयरिंग का प्रमुख केंद्र

By Nizamuddin Shaikh

नासिक के लोगों के लिए Good News, शहर  बन सकता है पैसेंजर प्लेन रिपेयरिंग का प्रमुख केंद्र

(HAL के नासिक प्रोजेक्ट में 'A-320' के पहले यात्री विमान की मरम्मत की गई है. मरम्मत के बाद इस विमान को हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड को सौंपा गया. मरम्मत के लिए केंद्र में दो और यात्री विमान आए हैं. नासिक के इस केंद्र में पहले लड़ाकू विमानों का निर्माण होता था, लेकिन पैसेंजर प्लेन के रिपेरिंग के चलते अब यह यात्री विमानों की देखभाल और मरम्मत का केंद्र बन रहा है.

...