⚡मुंबई में पानी का संकट ख़त्म, महाराष्ट्र में झमाझम बारिश के बीच तानसा, मोदक सागर सहित सातों झीलों में 50 फीसदी से ज्यादा जमा हुआ पानी
By Nizamuddin Shaikh
मुंबई में रहने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है. महाराष्ट्र में लगातार हो रही बारिश से मुंबई को पानी की आपूर्ति करने वाली तानसा, मोदक सागर सहित सातों झीलों का जल स्तर तेजी से बढ़ा है.