भारत और बांग्लादेश में करोड़ों लोगों की जीवनरेखा गंगा नदी अपने सबसे गंभीर सूखे दौर का सामना कर रही है. आईआईटी गांधीनगर और यूनिवर्सिटी ऑफ एरिजोना के शोधकर्ताओं ने रिसर्च में पाया है कि पिछले 1300 साल में इस साल गंगा नदी सबसे गंभीर सूखे का सामना कर रही है.
...