⚡माटुंगा में 4 लोगों पर तलवार और लाठियों से हमला. सीसीटीवी फुटेज आया सामने.
By Shamanand Tayde
शनिवार रात को मुंबई के माटुंगा में आतंक का नाच देखा गया. जिसमें 8 से 10 युवक हाथों में चाकू, तलवार और लाठियां लेकर एक जगह पर पहुंचे और बिल्डिंग के नीचे से लाठियां ऊपर की और बरसाने लगे और इन लोगों ने चार लोगों पर जानलेवा हमला किया.