⚡कबूतर को बचाने की कोशिश में बिजली का झटका लगने से दमकलकर्मी की मौत
By Vandana Semwal
रविवार शाम मुंबई के पास दिवा इलाके में एक राहत अभियान के दौरान एक अग्निशमन अधिकारी (Firefighter) की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया. यह दुखद घटना खारडी गांव, दिवा–शिल रोड के पास सुदामा रेजीडेंसी के पास शाम लगभग 5 बजे हुई.