बताया जा रहा है कि आग उस समय लगी जब शूटिंग शुरू होने में दो घंटे का समय बचा हुआ था. जानकरी के अनुसार बह 7 बजे शूटिंग शुरू होनी थी, और सेट पर कई वर्कर्स तथा क्रू सदस्य मौजूद थे. वहीं उससे दो घटने पहले 5 बजे आग लग गई. जिससे पूरा सेट जलकर खाक हो गया.
...